img-fluid

MP : ग्वालियर में रशियन लड़की ने बार में अश्लील डांस करने से किया मना, तो छीन लिया पासपोर्ट

November 13, 2024

ग्वालियर. मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने युवती का पासपोर्ट (passport ) रख लिया और देने से इनकार करने लगा. बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को रूस (Russia) से भारत (India) आई युवती यूलिया (Yulia) को एक युवक ने बार (bar) में डांस (dance) के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाया था. लेकिन जब उसने बार में अश्लील डांस (Obscene dance) करने से इनकार किया, तो आरोपी युवक ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया और उसे परेशान करने लगा.



यूलिया को भारत बुलाने वाला युवक की पहचान दीपू के तौर पर हुई जो दिल्ली का रहने वाला है. युवती को ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में भेजा था और पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था. ग्वालियर पहुंचने के बाद यूलिया पर बार में अश्लील डांस करने का दबाव डाला गया. यूलिया ने जब इनकार किया और वापस रूस लौटने की इच्छा जताई, तो दीपू और बार संचालक ने उसे पासपोर्ट देने से मना कर दिया.

रूसी युवती का पासपोर्ट लेकर भागा युवक
करीब 18 दिन तक यूलिया ग्वालियर और दिल्ली में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए भटकती रही. जब उसे पासपोर्ट मिलने की उम्मीद खत्म होती दिखी तो उसने ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह यादव से मिलकर अपनी समस्या बताई. रूस के क्रीमिया की रहने वाली युवती 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी.

शिकायत मिलते ही पुलिस ने लिया एक्शन
एसपी यादव ने तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हिरासत में लिया और दिल्ली में मौजूद दीपू से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया. कुछ ही समय बाद पासपोर्ट लौटाया गया और युवती को वापस जाने की इजाजत दी गई. इस मामले पर सीएसपी हिना खान ने बताया कि यूलिया ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया और दूतावास को जानकारी भी दे दी.

Share:

दिल्ली: BJP का AAP सरकार पर एक और बड़े घोटाले का आरोप, LG से की जांच की मांग

Wed Nov 13 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) ने एक और बड़े घोटाले का आरोप (Another big scam allegation) लगाया है। भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को सौंपे गए मेमोरेंडम में आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) पर डिस्कॉम को गलत तरीके से वित्तीय लाभ कमाने में मदद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved