img-fluid

MP: ग्वालियर में बहू ने बुजुर्ग सास को पहले बेरहमी, फिर घसीटा, पति को पिटवाया!

  • April 05, 2025

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक बहू ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग सास (70 year old Mother in law) को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीट दिया। बहू के पिता और भाई ने उसके पति को भी बुरी तरह पीटा (Husband beaten badly) । इसका एक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाया गया वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।

    मामला शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी का बताया जा रहा है। घटना के बाद से पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा बीते चार दिनों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहे थे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, तब जाकर इंदरगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया,लेकिन एफआईआर में घर में घुसकर की गई मारपीट का जिक्र तक नहीं किया गया। मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा एसएसपी ग्वालियर से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


    सास को वृद्ध आश्रम ना भिजवाने से पति से नाराज थी बहू
    शहर के शिंदे की छावनी आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला सरला बत्रा ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास तीन साल पहले हो चुका है। वह अपने बेटे विशाल बत्रा और बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। बहू, उनको घर में रखना नहीं चाहती है और अपनी सास को वृद्धा आश्रम भेजना चाहती है , लेकिन पति को ये बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। बताया जा रहा है कि बहू पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है। जिस पर बहू से उनकी अक्सर बहस होती रहती है। दोपहर 2 बजे बहू, वृद्ध सास के साथ गाली-गलौज कर रही थी। घर में होने वाली मामूली सी बातों पर वह अक्सर ऐसे ही गाली गलौज करती थी। इस पर उनके बेटे ने बहू को रोका तो बहू ने अपने पिता को फोन कर दिया। कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेन्द्र कोहली, भाई नानक कोहली और तीन से चार अन्य लड़के उनके घर पहुंचे।

    बहू के पिता और भाई ने घर में अंदर घुसकर गालियां दी और सरला के बेटे विशाल को पीटा। जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो बहू नीलिमा ने उसे बेरहमी से पीटा। जमीन पर पटककर घूंसे मारे। बाल पकड़कर घसीटा, सिर दीवार में मारा और थप्पड़ भी मारा। इसके बाद सड़क पर भी बाहर निकालकर मारपीट की। साथ ही यह धमकाकर चले गए कि नेतागिरी की तो जान से मार देंगे।

    हमला होने के बाद 70 वर्षीय सरला अपने बेटे को लेकर इंदरगंज थाना पहुंची तो वहां सभी हमलावर पहले से ही बैठे मिले। जब महिला और उसका बेटा पुलिस से मिले तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही। इतना ही नहीं CCTV कैमरे के फुटेज भी दिखाए पर पुलिस की इसमें कोई रुचि नहीं थी। इसके बाद पीड़िता वृद्धा और उसके बेटे ने अगले दिन घटना के संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरी घटना बताई। साथ ही घटना के संबंध में CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिखाई।इसके बाद अगले दिन वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने इंदरगंज में केस दर्ज किया।

    सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि मां और उसके बेटे के साथ बहू और उसके परिजन ने मारपीट की है। इसमें मामला दर्ज किया गया है। अब फरियादी पक्ष ने कुछ CCTV फुटेज और वीडियो दिए हैं। उसके आधार पर मामले की जांच हो रही है

    Share:

    शिवाजी साटम ने क्यों छोड़ा CID! सामने आई बड़ी वजह, शो में हो सकती है इस जाने-माने एक्टर की एंट्री

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली । क्राइम थ्रिलर टीवी शो(Crime Thriller TV Shows) CID का दूसरा सीजन(Second Season) आने वाला है, लेकिन दूसरे सीजन में ‘कुछ तो गड़बड़ है दया…’ कहने वाले एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम(ACP Pradyuman aka Shivaji Satam) नहीं नजर आएंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved