• img-fluid

    MP: छतरपुर मे पत्नी की डांट से बचने के लिए पति ने रची लूट की झूठी कहानी, 8 घंटे परेशान हुई पुलिस

  • November 03, 2024

    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की डांट से बचने (avoid wife’s scolding) के लिए लूट की झूठी कहानी (false story of robbery) रच डाली। दरअसल, टैक्सी चलाकर घर पहुंचे पति से जब पत्नी ने पैसे मांगे तो उसने बताया कि उसके साथ लूट हो गई है। इसके बाद वह अपनी पत्नी को साथ लेकर झूठी शिकायत कराने थाने भी पहुंच गया।


    पति अनिल पाठक ने अपनी पत्नी भावना पाठक की तरफ से लूट की शिकायत पुलिस को दी, चूंकि मामला लूट और महिला से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने शिकायत करने वाले अनिल पाठक और आरोपी पिंटू प्रजापति को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। पति-पत्नी ने शिकायत की थी पिंटू प्रजापति ने उनसे 40 हजार रुपए मोबाइल और पहने हुए जेवरात कट्टे की नोंक पर छीन लिए।

    पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो शिकायत करने वाले पति अनिल ने पुलिस को 8 बार अलग-अलग कहानी बताई, जिससे पुलिस को उस पर ही शक हुआ। सख्ती से पूछताछ पर आखिर में उसने इस बात को कबूल कर लिया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई। उसने बताया कि टैक्सी चलाकर कमाए हुए पैस उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब और जुए में उड़ा दिए थे। घर जाने पर पत्नी को पैसों को बारे में क्या बताएगा, इसी के डर से उसने झूठी लूट की घटना रची थी।

    झूठी कहानी से 8 घंटे परेशान होती रही पुलिस
    कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी निकली। पूछताछ में पाया गया कि फरियादी के पास ना तो इतना पैसा था और ना ही उसके साथ कोई लूट जैसी घटना हुई, क्योंकि फरियादी टैक्सी चलाने का काम करता था। टैक्सी चलाकर कमाए पैसे उसने त्योहार के दिन शराब और जुए में उड़ा दिए थे। उसे इस बात का डर था कि वह जब घर जाएगा तो उसकी बीवी उससे पैसों की मांगेगी। इसी डर से उसने लूट की घटना की झूठी कहानी रच डाली। जिसके लिए पुलिस लगभग 8 घंटे तक परेशान होती रही और बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि उसके साथ ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई|

    हालांकि, पुलिस ने उन लोगों पर मामला दर्ज किया है जिन लोगों ने उसके साथ शराब पी और जुआ खेला था। पिंटू प्रजापति नाम के युवक पर भी मामला दर्ज किया गया है। पिंटू प्रजापति के पिता एएसआई हैं और वह सिविल लाइन में तैनात हैं | फिलहाल पुलिस ने आरोपी और फरियादी दोनों को छोड़ दिया है।

    Share:

    इस्राइली सेना का दावा, हिजबुल्ला का एक और शीर्ष कमांडर जाफर खादर फाउर मारा गया

    Sun Nov 3 , 2024
    बेरूत । इस्राइली सेना (Israeli army) ने शनिवार को हिजबुल्ला (Hezbollah) के एक शीर्ष कमांडर जाफर खादर फाउर (Commander Jafar Khadr Faur) की मौत का दावा किया। सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्ला की नासिर ब्रिगेड रॉकेट इकाई के शीर्ष कमांडर फाउर को दक्षिणी लेबनान (Southern Lebanon) में मार डाला है। सेना के मुताबिक, फाउर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved