• img-fluid

    मप्रः बेगमगंज में हर किसान की कृषि भूमि को मिलेगा सिंचाई के लिये जलः शिवराज

    May 27, 2022

    – मुख्यमंत्री ने बेगमगंज में किया 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
    – महाराणा प्रताप, रानी अवंती बाई, माँ कर्मा और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बेगमगंज में किसी भी किसान की जमीन बिना सिंचाई (Farmer’s land without irrigation) के नहीं रहेगी और बीना नदी परियोजना से हर घर में जल पहुँचाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को रायसेन जिले के बेगमगंज में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत के हर घर जल, सिंचाई और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

    हर गरीब को आवासीय भूमि का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा
    मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान ने हवा, पानी और जमीन सबके लिए बनाई है। हर गरीब को आवास की जमीन का पट्टा देकर जमीन मालिक बनाना हमारा संकल्प है। भू-अधिकार योजना में 36 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। हम गुंडों, माफियाओं से अवैध रूप से हथियाई जमीन जब्त करेंगे और गरीबों को बाटेंगे।


    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है। शनिवार को प्रदेश के साढ़े 7 करोड़ परिवारों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने आँगनवाड़ी को सशक्त बनाने के लिए चलाई गई मुहिम का उल्लेख करते हुए समाज के सभी वर्गों का आहवान किया कि बच्चों को पोषित करने की जवाबदारी समाज ले।

    उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह हमारा संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा। सबको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों का विकास और कल्याण हमारी प्राथमिकता है। बेटी की शादी, बीमारी का इलाज, युवाओं को रोजगार, बच्चों की शिक्षा, सब मामा करवाएगा।

    मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यों को तपस्या बताते हुए कहा कि वे जन-कल्याण के लिए हर पल परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। इससे पहले उषा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान की सरकार की सराहना की और कहा कि शिवराज जी सेवा के रूप में तपस्या कर रहे हैं। कार्यक्रम को मंत्री और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद रमाकांत भार्गव और क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने भी सम्बोधित किया।

    प्रतिमा का अनावरण
    मुख्यमंत्री ने बेगमगंज में महाराणा प्रताप, रानी अवंती बाई, माँ कर्मा और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

    लाड़ली लक्ष्मियों ने प्यारे मामा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    कन्या पूजन के समय लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं ने अपने प्यारे मामा मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखकर दिया। एक बालिका ने कहा कि – “मामा जी आपको धन्यवाद, आप के कारण मैं लाडली लक्ष्मी बनी और मुझे छठवीं कक्षा में छात्रवृत्ति मिल रही है।” मुख्यमंत्री चौहान ने सभी बालिकाओं को आशीर्वाद दिया और आगे खूब पढ़ाई करने को कहा।

    प्रदर्शनी का अवलोकन
    मुख्यमंत्री चौहान ने पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि “मैं इन वस्तुओं को अपने साथ ले जाऊंगा और घर पर खाऊंगा।” मुख्यमंत्री ने जाम, गाजर, खजूर, आम आदि पोषण वाटिका में उगाई गई पौष्टिक व्यंजनों की थाली पसंद की।

    कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक रामपाल सिंह और जालमसिंह पटेल भी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में अब जनता चुनेगी महापौर, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी

    Fri May 27 , 2022
    – राजपत्र में अधिसूचना जारी, प्रभावी हुआ मप्र नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश-2022 भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगर निगम (Municipal Corporation) के महापौर का चुनाव (election of mayor) सीधे जनता से कराया जाएगा। जबकि नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद अपने ही बीच से चुनेंगे। नगरीय निकाय चुनाव में प्रणाली को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved