img-fluid

MP: कटनी जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को शराब पिला रहे थे गुरुजी, कलेक्टर ने किया निलंबित

  • April 20, 2025

    कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल (Government school) के एक शिक्षक बच्चों को शराब पिलाते दिख (ऊeacher giving alcohol Children) रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बड़वारा ब्लॉक (Barwara Block) के खिरहनी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।


    कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई
    अधिकारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो को विभिन्न ब्लॉकों के अधिकारियों को भेजा गया और बाद में शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि सिंह को कदाचार, बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षक की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में एमपी सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत तत्काल निलंबित कर दिया गया।

    शराब परोसते आए नजर
    वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टीचर लाल नवीन प्रताप के सामने 6-7 नाबालिग बच्चे बैठे हुए हैं। वो उन्हें एक-एक करके कप में शराब परोसते हैं जिन्हें मासूम पी जाते हैं। इसी दोरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक बच्चे से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शराब पीने से पहले उसमें पानी मिला लेना। टीचर के क्लास को मधुशाला बनाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। ऐक्शन लेते हुए प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

    कांग्रेस ने साधा निशाना
    कांग्रेस नेता मनजीत घोषी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “शिक्षा का मंदिर शर्मसार! कटनी, मध्य प्रदेश में एक शिक्षक द्वारा मासूम बच्चों को देशी शराब पिलाने का घिनौना कृत्य सामने आया है। यह घटना प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और भाजपा सरकार की लापरवाही का सीधा प्रमाण है। भाजपा शासन में शिक्षक मर्यादा भूले बैठे हैं और सरकार आंख मूंदे बैठी है।”

    Share:

    यूनुस सरकार से नहीं संभल रही बांग्लादेश की स्थिति, अब अमेरिका ने जारी की चेतावनी, कहा- यहां न जाएं

    Sun Apr 20 , 2025
    ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही हालात काफी खराब हो गए हैं। यूनुस सरकार (Yunus Government) से स्थिति संभल नहीं रही। आए दिन अल्पसंख्यकों (Minorities) को निशाना बनाया जाता है। अब अमेरिका (America) ने भी अपने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी कर दी है। अमेरिका ने बांग्लादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved