img-fluid

MP: ग्वालियर में BSF अकादमी में पदस्थ IG राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

  • March 21, 2025

    ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) अकादमी टेकनपुर में तैनात इंस्पेक्टर जनरल (Inspector General-IG) राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी असामयिक मृत्यु से बीएसएफ अकादमी (BSF Academy) में शोक की लहर दौड़ गई है।

    बुधवार देर रात अचानक राजेश शर्मा को हार्ट अटैक आया. परिजन उन्हें तुरंत अकादमी के अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने गहन जांच के बाद आईजी राजेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया।


    राजेश शर्मा मूल रूप से गुना के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही उन्हें आईजी के पद पर प्रमोशन मिला था. इसके बाद उनकी नई पदस्थापना ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में हुई थी।

    वह 1987 में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में बीएसएफ में शामिल हुए थे और अपनी पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में पूरी की थी. उन्होंने दिल्ली में एसपीजी और मध्य प्रदेश एसडीआरएफ में भी अपनी सेवाएं दी थीं. दो साल बाद रिटायर होने वाले थे।

    IG राजेश शर्मा की मौत की खबर से बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में शोक की लहर छा गई. उनके सहयोगी और परिजन इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं. बीएसएफ के डीजी और सभी रैंकों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताया है.

    सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राजेश शर्मा का निधन न केवल बीएसएफ के लिए, बल्कि उनके परिवार और समुदाय के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।

    Share:

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोग बनाने वाला पहला राज्य बना केरल, बुजुर्गों को मिलेंगे ये फायदे

    Fri Mar 21 , 2025
    नई दिल्ली. केरल (Kerala) भारत (India) का पहला राज्य (state) बन गया है जिसने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए आयोग स्थापित करने के लिए एक कानून पारित किया है. मुख्यमंत्री (CM) पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बुधवार को पारित इस कानून की सराहना करते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved