img-fluid

MP: ‘साथ रहना है तो CCTV के सामने सबकुछ करना होगा…’ पत्नी ने आरोप लगाकर पति के उड़ाए होश

June 03, 2024

शिवपुरी: शिवपुरी (Shivpuri) जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां पति-पत्नी (husband wife) ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप (Serious allegations) लगाए हैं. महिला ने कहा है कि पति सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) के सामने उसके साथ संबंध (relationship) बनाया चाहता है. उसने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में महिला खून से लथपथ दिखाई दे रही है. उसके कपड़े भी फटे हुए हैं. महिला ने एसपी से पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पति ने भी पुलिस से कहा है कि पत्नी के एक महिला पुलिसकर्मी के पति के साथ अवैध संबंध हैं. वह उसे प्रेमी के सामने ही जलील करती है और मारपीट करती है. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला ने पुलिस को बताया, मैं अशोकनगर की रहने वाली हूं. मेरी शादी 2015 में पिछोर के रहने वाले युवक से हुई थी. मेरे बच्चे भी हैं. लेकिन, पति शादी के बाद से ही मारपीट करने लगा था. पति की अनैतिक बातों और मारपीट से परेशान होकर मैं ससुराल छोड़कर मायके रहने लगी. मैंने पति से भरण-पोषण की मांग को लेकर कोर्ट की शरण ली. 13 मई को कोर्ट के निर्देश पर मैंने सुलह करने की कोशिश की और ससुराल आकर रहने लगी. मेरे ससुराल आने से पहले पति ने बाथरूम सहित पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे. इसके बाद वह मुझसे कैमरे के सामने संबंध बनाने को मजबूर करने लगा. मैंने इसका विरोध किया.


31 मई की रात को भी पति ने कैमरे के सामने संबंध बनाने की जिद की. लेकिन, जब मैंने मना किया तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उसने घर के बाहर सड़क पर मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इसलिए मैं लहूलुहान हालत में थाने पहुंची. लेकिन, पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने पति के कहने पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसी की शिकायत लेकर मैं एसपी ऑफिस पहुंची. मेरे पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

महिला के पति ने इस आरोप को निराधार बताया. उसका कहना है कि 2015 में हमारी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी थी. वह कभी भी अपने मायके चली जाती थी. वह 2021 से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच उसके संबंध एक व्यक्ति से हो गए थे. पति ने बताया कि उसकी पत्नी का संबंध एक अन्य युवक से हैं. यह युवक जिले के एक थाने में पदस्थ महिला थाना प्रभारी का पति है. पत्नी अपने प्रेमी के साथ कभी भी घर से चली जाती है और कभी भी घर आ जाती है. इतना ही नहीं पत्नी अपने प्रेमी के सामने उसे चांटे भी मारती है.

Share:

130 राउंड में गिने जाएंगे 15 लाख 58 हजार 341 वोट, इंदौरी मतदाता कल बनाएंगे सबसे बड़ी जीत के साथ नोटा का भी रिकॉर्ड

Mon Jun 3 , 2024
नेहरू स्टेडियम में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स, बिना प्रवेश-पत्र किसी को भी नहीं मिल सकेगा प्रवेश, 151 टेबलों पर होगी गणना इंदौर। बहुप्रतिक्षित चुनाव परिणामों (Election results) की घड़ी नजदीक आ गई है और ठीक 24 घंटे बाद देशभर के चुनाव परिणामों के स्पष्ट रुझान प्राप्त हो जाएंगे। इंदौरी (Indore) मतदाताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved