बेटी वाले माता-पिता का बेटा बनेगी सरकार…
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बेटियों (Daughters) को बढ़ावा देकर महिलाओं (Women) को सशक्त बनाने की कई योजनाएं चल रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की मोहन यादव सरकार (mohan yadav sarkar) अब बेटियों के माता-पिता (parents) के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना।
इस योजना के तहत उन माता-पिता को हर महीने 600 रुपए पेंशन मिलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं माता-पिता को मिलेगा, जिनकी बेटियां हैं और उनका विवाह हो चुका है। सरकार का मकसद है कि शादी के बाद अकेले रहने वाले माता-पिता को आर्थिक मदद मिल सके और उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं। आवेदक दंपति मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। दंपति में से किसी एक की उम्र कम से कम 60 साल होना चाहिए। दंपति की संतान के रूप में केवल पुत्री ही होना चाहिए। दंपति आयकरदाता नहीं होना चाहिए। योजना के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved