• img-fluid

    MP: ‘मेरे सामने आया तो दो जूते मारूंगी’, महिला TI ने शिकायतकर्ता को दी धमकी, जानें पूरा मामला

  • May 12, 2024

    रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले में एक पुलिस थाना (police station) की महिला टीआई (Women TI) की सीधी धमकी देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. महिला टीआई फोन पर कह रहीं हैं कि तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो दो जूते मारूंगी. महिला टीआई की इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    बता दें रीवा जिले के चाकघाट थाने की महिला टीआई उषा सिंह सोमवंशी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित भाषा में बात कर रही है. बातचीत के दौरान वह कहती सुनाई दे रही है कि ‘तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, तू सुन ले अच्छे से और रिकार्ड भी कर लें. मुझे घंटा कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीति दबाव का, फालतू की बकवास न कर तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा मैं दो जूते मारूंगी तुझे.’


    चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव निवासी अभय द्विवेदी पारिवारिक विवाद में अपने चाचा की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप था कि उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. पीड़ित के अनुसार थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया. फरियादी अभय द्विवेदी का कहना है कि जब दो दिन तक फरियाद नहीं सुनी तो, उन्होंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से मोबाइल पर बात की. इस पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. अब इस बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    इधर इस मामले में फरियादी अभय द्विवेदी ने पूरे मामले की शिकायत त्यौंथर एसडीओपी से की है और कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह कलेक्टर और एसपी कार्यालय में शिकायत करेंगे. इधर इस मामले में एसडीआपी उदित मिश्रा का कहना है कि फरियादी की शिकायत मिली है. वायरल ऑडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    लोकसभा चुनाव के प्रचार में CM मोहन यादव ने झोंकी ताकत, 40 दिन में की 197 सभाएं और 56 रोड शो

    Sun May 12 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 2 अप्रैल से 11 मई के बीच 197 सभाओं (meetings) को संबोधित किया. इसके अलावा 56 रोड शो (road-shows) किए, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 प्रत्याशियों के नामांकन खुद जाकर दाखिल करवाए. इसके अलावा 13 जिलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved