भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GSI) के उद्धाटन सत्र को प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संबोधित किया. इस दौरान समिट में कुछ देरी पहुंचे पीएम ने क्षमा (apologize) मांगी. कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ, क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय clash हो रहा था. उसके कारण संभावना थी कि security के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को exam के लिए जाने में कठिनाई हो जाए. ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी.
पीएम को सुबह 9.45 बजे राजभवन से रवाना होना था और यहां राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस-2025 के लिए जाना था, लेकिन अब वह सुबह 10 बजे रवाना हुए.
– विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
– भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी optimistic है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर institutions इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं.
– कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में ऐसे ही दुनिया की fastest growing economy बना रहेगा. कुछ ही दिन पहले climate change पर UN की एक संस्था ने भारत को solar power की सुपरपॉवर कहा था. इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है.
– मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5th largest state है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के top के राज्यों में है. Minerals के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के top 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो potential है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के top 5 राज्यों में ला सकता है.
– पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश ने बहुत बदलाव देखे हैं. बिजली-पानी की समस्या थी, यहां कानून-व्यवस्था और भी खराब थी. ऐसे में औद्योगिक विकास मुश्किल था. लेकिन पिछले बीस सालों में जनता के सहयोग से भाजपा की राज्य सरकार ने गवर्नेंस पर ध्यान केंद्रित किया. दो दशक पहले लोग यहां निवेश करने से कतराते थे और अब यह निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचे और छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी, जिसमें एक कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा. शाम को पीएम ने भोपाल में विधायक और सांसदों से संवाद किया और राजभवन में रात्रि विश्राम किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved