छिंदवाड़ा। “मैं अपनी मर्जी से जान (Life) दे रहा हूं, इसमें किसी का कोई मामला नहीं, किसी ने भी परेशान नहीं किया।” सुसाइड नोट (Suicide Note) में यह बातें लिखकर छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के रावनवाड़ा शिवपुरी थाना क्षेत्र के मंडला में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को करीब चार बजे 22 वर्षीय युवक का शव उसके घर में मिला। मृतक का शव रस्सी से बने फंदे पर लटका हुआ था।
युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और किसी को परेशान न करने की बात लिखी है। मृतक की पहचान प्रशांत डेहरिया के रूप में हुई है, जो मंडला गांव का निवासी था। वह पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता विष्णु डेहरिया मंडला की जेपी कोयला खदान में कार्यरत हैं। यह नौकरी उन्हें उनकी जमीन पर कोयला खदान निकलने के बदले मिली थी। प्रशांत अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। उसके दो भाई और एक बहन भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved