img-fluid

MP: पति बोला- मुझे बचाओ… पत्नी लात-घूसों से पीटती है, सुसाइड की देती है धमकी

  • April 02, 2025

    सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) से पीड़ित पति (Husband) की दास्तान सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) से उजागर हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी (Wife) अपने पति के साथ जमकर मारपीट करती हुई नजर आ रही है। पति हाथ-पैर जोड़कर उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है।

    जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम 20 मार्च की दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें सतना रेल विभाग में लोको पायलट के पद पर पदस्थ लोकेश माझी को उसकी पत्नी हर्षिता रैकवार, अपनी मां और भाई के साथ मिलकर प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है। झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है, और मारपीट करने के बाद आत्महत्या की धमकी भी देती है।

    मेरठ में पत्नी मुस्कान द्वारा पति सौरभ को टुकड़े-टुकड़े कर मारने की घटना के बाद डरा-सहमा पत्नी पीड़ित लोकेश ने CCTV वीडियो के आधार पर सतना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही पीड़ित पति ने सतना और पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने मदद का भरोसा दिया है। आवेदन के माध्यम से पीड़ित लोकेश कुमार माझी ने बताया कि वह मोहल्ला रामबाग चीरघर जिला पन्ना का रहने वाला है। रेलवे में लोको पायलट होने के चलते वह वर्तमान में सतना में पदस्थ है। वह, जिले के धवारी चौराहा वन स्टॉप सेंटर के पास थाना सिटी कोतवाली के पास रहता है।


    लोकेश ने बताया कि उसका विवाह जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साला रुपयों और सोने-चांदी की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित ने कहा कि पत्नी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, उसके पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। ऐसे में उसने शादी के समय कोई भी दहेज नहीं लिया था। शादी के बाद से ही पत्नी हर्षिता ने उसे माता-पिता से मिलने नहीं दिया। वह घर में किसी को आने नहीं देती, न ही उसे दोस्तों से मिलने देती है। वह घर के कामों में कोई सहयोग नहीं करती है। साथ ही गाली-गलौज और मारपीट करती है। इसी कारण उसने अपने घर में CCTV कैमरा लगाया, जिससे उसके पास पत्नी की क्रूरता के वीडियो सबूत के रूप में मौजूद हैं।

    पीड़ित पति लोकेश ने बताया कि पत्नी ने अपने भाई और मां को सतना बुलाया था। 20 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की, जिससे उसे कई जगह चोटें आईं हैं। इसी रिपोर्ट उसने सतना थाना सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी। जैसे ही पत्नी और उसके घरवालों को रिपोर्ट की जानकारी मिली, पत्नी आत्महत्या करने और बेटी को मारने की धमकी देने लगी। साथ ही, उसने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी पहले भी मच्छर मारने की दवा पी चुकी है, जिससे वह बहुत भयभीत और परेशान है। उसने सतना के कोतवाली थाने के अलावा पन्ना जिले के थाना अजयगढ़ में भी शिकायत दर्ज कराई है।

    मामले में सतना सिटी कोतवाली पुलिस ने 21 मार्च को आरोपी पत्नी, सास और साले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सिटी कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

    Share:

    अंतरिक्ष से सकुशल लौटने वाली सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग, तृणमूल सांसद ने उठाई आवाज

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने बुधवार को नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री विलियम्स 18 मार्च को पृथ्वी पर सकुशल लौट आईं। वह अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय तक रहीं। सदन में अपने भाषण के दौरान, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved