img-fluid

MP: रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, अधिकारियों के ऑफिस भी चपेट में आए

  • April 25, 2025

    ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग VIP लाउंज में लगी थी। अचानक आग की लपटें उठती देख जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू करने की कोशिशें शुरू कर दीं। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एक के बाद एक चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

    आग विकराल रूप ले पाती उससे पहले दमकल अमले ने तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की। कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की चिंगारी फर्नीचर पर गिरने के बाद आग ने विकराल रूप लिया। हालांकि अग्निकांड की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई यात्री VIP लाउंज में मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


    निर्माणधीन रेलवे स्टेशन पर उस समय आग लगी, जब वहां सैकड़ो यात्री मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि आग लगते ही यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है अब रेलवे विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।

    Share:

    25 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Fri Apr 25 , 2025
    1. पाकिस्तान के पास राफेल ने भरी उड़ान, PM मोदी की चेतावनी से दहशत में पड़ोसी मुल्क, जानें आक्रमण के विकल्प भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच सीमा (border) पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर अपनी तरफ जवानों की संख्या और तादाद बढ़ा दी है. पाकिस्तान ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved