img-fluid

MP: छतरपुर पथराव का मुख्य आरोपी कैसे बना करोड़ों का मालिक, पहले ठेले पर बेचता था पुराने कपड़े

August 26, 2024

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) की कोतवाली थाने पर किए गए पथराव मामले (Stone pelting cases at police station) के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali) के करोड़ों रुपये की हवेली को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया है। इसके बाद से कांग्रेस के कई बड़े नेता हाजी शहजाद अली के पक्ष में उत्तर आए हैं और बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) को गलत ठहरा रहे हैं। लेकिन, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि लग्जरी लाइफ जीने वाला और 10 करोड़ रुपये की हवेली बनाने वाला हाजी शहजाद अली कुछ सालों पहले ठेले पर पुराने कपड़े बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आखिर कुछ ही सालों में ऐसा क्या हुआ कि वह करोड़ों का मालिक बन गया।


हाजी शहजाद अली ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर एक पूरा नेक्सस तैयार किया था। हाजी शहजाद अली के तीन भाई और हैं, जिनमें छोटा भाई फैय्याज अली घोषित अपराधी है। उस पर हाजी शहजाद अली की शह पर हत्या के प्रयास, मारपीट, जमीनों पर जबरन कब्जा एवं वसूली जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। हाजी शहजाद अली ने अपने भाइयों के साथ मिलकर देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली। जिस जगह पर हाजी शहजाद अली की हवेली बनी हुई थी, पहले वह किसी कुशवाहा परिवार की जमीन थी। बताया जाता है कि शहजाद अली ने अपने डर और रुतबे से उस जमीन को हथिया लिया, जिसकी जांच अब जिला प्रशासन कर रहा है।

इसके अलावा शहजाद अली और उसके भाइयों पर जितने भी पुराने अपराध या उनकी शिकायतें थाने में हैं, उन सभी की जांच अब पुलिस प्रशासन गंभीर रूप से कर रही है। साथ ही इन लोगों पर रासुका लगाने और जिला बदर की कार्रवाई करने का मन बना रही है।

हाजी शहजाद अली ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया था। उस वीडियो में उसने इस बात का जिक्र किया था कि वह खानका नाम की एक अदालत लगाता था। इसमें वह आपसी समझौते से सामाजिक मामलों को निपटाता था। लेकिन, हाजी शहजाद अली के विरोधी बताते हैं कि सामाजिक मामले निपटाने की आड़ में शहजाद अली और उसके अन्य साथी लाखों रुपये का लेनदेन करते थे और यहीं पर कई अनैतिक कामकाजों की चर्चा भी होती थी।

अब जिला प्रशासन उन तमाम जमीनों की बारीकी से जांच कर रही है, जिन पर हाजी शहजाद अली या उसके भाइयों का कब्जा है। पुलिस के पास कई आवेदनकर्ता आए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि हाजी शहजाद अली और उसके भाइयों ने जबरन उनकी करोड़ों रुपये की जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली या उन पर कब्जा कर लिया।

Share:

माफी मांगे वरना..., कोलकाता केस में कपिल सिब्बल को मिली वार्निंग; पूर्व अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

Mon Aug 26 , 2024
नई दिल्‍ली । कोलकाता (Kolkata)में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर(Rape and murder of a trainee doctor) के मामले में कपिल सिब्बल(Kapil Sibbal) घिरते नजर आ रहे हैं। असल में कपिल सिब्बल(Kapil Sibbal) ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष के तौर पर एक प्रस्ताव जारी किया था। इसमें उन्होंने कोलकाता के आरजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved