रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) के मनगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा देर रात मढ़ी कला गांव के पास हुआ। नर्मदापुरम (Narmadapuram) से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही एक टवेरा कार (एमपी 04 बीसी 2690) खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ। घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीवा मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी के पास यह हादसा हुआ। टवेरा कार में सवार परिवार नर्मदापुरम से प्रयागराज जा रहा था। प्रयागराज पहुंचने से महज़ 90 किलोमीटर पहले यह दुर्घटना घटी। देर रात टवेरा कार अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, राजकुमार यदुवंशी, अमर दास यदुवंशी, श्याम सुंदर यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी और रमेश बल यदुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि टवेरा कार की गति तेज थी। अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया होगा। हालांकि, पुलिस अभी पूरी तरह से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे का असली कारण पता चल पाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved