img-fluid

MP: रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की टक्‍कर में एक बच्‍ची की मौत, कई घायल

December 20, 2022

रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में मंगलवार को भीषण सडक़ हादसा (road accident) हो गया। यहां एक बस और स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वहीं गंभीर घायलों को संजय गांधी मेडिकल कालेज (Sanjay Gandhi Medical College) भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे (fog) की वजह से हुआ। वहीं दोनों वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज थी।


जानकारी अनुसार घटना पनवार थाना क्षेत्र की है। ग्रीन वल्र्ड स्कूल के बच्चों से भी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2472 डभौरा से चलकर रामबाग के रास्ते जवा स्थित ग्रीन वल्र्ड स्कूल जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ शुक्ला बंधु ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी17 पी 0204 जवा बस स्टैंड से रवाना होकर बरगढ़ होते हुए डभौरा जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 9 बजे जवा और रामबाग (Rambagh) के बीच पटियारी गांव के पास मोड़ में घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों की आमने सामने से सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। पनवार के अलावा डभौरा, जवा और अतरैला थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू तुरंत शुरू कर दिया था। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप में फंसे बच्चों को लोगों ने बाहर निकाल लिया था। हादसे में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। 5 गंभीर घायल बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के वक्त पिकअप वाहन में करीब 40 बच्चे सवार थे। घटना के बाद आरोपित ड्रायवर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर पहुंचे। कलेक्टर ने पिकअप और बस ड्राइवर पर एक्शन लेने की बात कही। वहीं डभौरा थाने के निरीक्षक डीके दाहिया के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है।

Share:

भूंगरा गाँव में भयानक मंजर देख बेहद भावुक हो गईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

Tue Dec 20 , 2022
भूंगरा/जोधपुर । पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) भूंगरा गाँव में (In Bhungra Village) भयानक मंजर देख (Seeing the Horrific Scene) बेहद भावुक हो गईं (Became Very Emotional) । पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने जब उन्हें अध जली सुहाग की चूड़ियाँ, बिखरा हुआ सिंदूर, जला हुआ लहंगा और खून से सनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved