img-fluid

MP: उज्जैन में भीषण हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 3 की मौत, 16 घायल

January 01, 2025

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में साल के आखरी दिन बड़ा हादसा हो गया। महिदपुर (Mahidpur) से रतलाम (Ratlam) जा रही मजदूरों से भरी पिकअप (Pickup overturned full of laborers) पलट गई जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 16 घायल घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक बताई जाती है। मरने वालों में 2 महिलाएं और एक नाबालिक बच्चा शामिल है। पिकअप में 22 मजदूर सवार थे। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पिकअप वाहन को जेसीबी से निकाला गया।


हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेलची में मंगलवार सुबह 8:30 बजे के करीब ग्रामीण मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन तेज गति की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते मजदूर नीचे दब गए।

वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई। पिकअप वहां में 22 मजदूर सवार थे। हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। मृतकों में कंचन बाई (45), जसोदा बाई (35) और बाला राम (15) शामिल हैं। घायलों में पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जाती है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बाकी का इलाज महिदपुर में चल रहा है।

गंभीर रूप से घायल माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रम्भा बाई को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंजू बाई, हेमा बाई, साजन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रम्भा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुक्मा बाई को महिदपुर के अस्पताल हैं।

सभी महिलाएं मजदूर थीं और खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर फरार है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।

Share:

फरीदाबाद : विधायक के भतीजे की कार ने ली तीन जाने, दंपति और बुजुर्ग की मौत

Wed Jan 1 , 2025
  फरीदाबाद। पलवल-सोहना (Palwal-Sohna) मार्ग स्थित गांव घुघेरा के पास सोमवार रात विधायक (MLA) की स्टीकर लगी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (scorpio) की टक्कर से ईको कार सवार बुजुर्ग, उनके पुत्र और पुत्रवधु की मौत हो गई। आरोपी स्कॉर्पियो कार सवार यूपी के कासगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक (BJP MLA) देवेन्द्र सिंह (Devendra Singh) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved