रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में एक भीषण सड़क हादसा (Horrible road accident) हुआ। डंपर की टक्कर से बाइक सवार 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए लड़कों में 3 मुस्लिम समुदाय से हैं। सभी लड़के ईद के मौके पर रीवा-सीधी मार्ग (Rewa-Sidhi Road) पर गुढ़ के पास बने टनल देखकर वापस लौट रहे थे।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुढ़ थाना क्षेत्र के चौरियार मोड़ में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। डंपर की टक्कर से एक बाइक पर सवार 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक मुस्लिम समुदाय के हैं। ये सभी बाइक से गुढ़ से रीवा की तरफ आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को ईद का त्योहार मनाया गया। ईद के दिन छुट्टी होने के चलते रीवा से 8 से 10 युवक बाइक से रीवा-सीधी मार्ग पर गुढ़ के पास बने टनल को देखने गए थे। टनल देखने के बाद सभी लड़के वहां से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लड़के रास्ते में रुक गए। उनमें से चार युवक एक बाइक पर सवार होकर रीवा की तरफ वापस आ रहे थे।
गुढ़ मार्ग के चौरियार मोड़ में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि चारों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मरने वालों में तीन युवक रीवा के बाणसागर के पोखरी टोला के रहने वाले है। वहीं, एक युवक किटवरिया का रहने वाला है। मरने वालों में मोहम्मद अफरीद मंसूरी, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद सादाब और सत्यम साकेत शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved