img-fluid

MP: प्यार करने की खौफनाक सजा… लड़के को पहनाई जूतों की माला, पिलाया पेशाब

March 20, 2024

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपने ही समाज की शादी-शुदा महिला से प्यार करना महंगा पड़ गया. महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई. यह बात युवक के लिए भारी पड़ गई. महिला के जाने से उसके ससुरालीजन आग-बबूला हो गए. उन्होंने किसी तरह दोनों को ढूंढ़ निकाला. पहले दोनों के साथ मारपीट की गई. उसके बाद महिला के ससुरालियों ने युवक को रौंगटे खड़े कर देने वाली सजा दी.

युएक को पेड़ से बांधा गया, जूते-चप्पलों की माला पहनाई. ससुरालीजन के साथ समाज के लोग भी शर्मसार करने वाली सजा में भागीदार बने. युवक के सिर पर उस्तरा फेरा गया. उसके मुंह में जूते ठूंसे गए. हद तब हुई जब युवक को पेशाब पिलाया गया. इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कानून हाथ में लेकर क्रूर सजा देने वालों की पुलिस पहचान कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.


दो बच्चों की मां से हुआ प्यार
घट्टिया क्षेत्र के बंजारा समाज के एक युवक को भाटपचलाना क्षेत्र की समाज की ही दो बच्चों की मां से प्यार हो गया. महिला अपने ससुराल और बच्चों को छोड़कर युवक के साथ राजस्थान चली गई. यह बात महिला के ससुराल वालों को बहुत नागवार गुजरी. उन्होंने युवक और महिला को ढूंढ़ना शुरू किया. वह उन्हें राजस्थान से पकड़कर ले आए. उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की. महिला के ससुरालियों का इतने से ही मन नहीं भरा उन्होंने युवक को पेड़ से बांध दिया और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई.

मुंह में ठूंसे जूते, पिलाया पेशाब
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद भीड़ युवक को पीट रही है. उसके मुंह में जूते ठूंसे जा रहे हैं. आसपास बच्चे भी घूम रहे हैं. युवक का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. गाली गलौच कर उसके सिर पर जूते रखकर उसका नाम पता पूछा गया. युवक की आधी मूंछ काट दी. उसके सिर पर उल्टा-सीधा उस्तरा फेर दिया. वहीं, युवक का जिस महिला से प्रेम प्रसंग था उससे उसे पिटवाया गया. महिला के साथ भी मारपीट की गई. हैवानियत की हदें पार करते हुए युवक को पेशाब पिलाया गया.

नहीं की पुलिस से शिकायत
युवक के साथ की गई मारपीट और हैवानियत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे शेयर कर घटना की निंदा कर रहे हैं. हालांकि, मामला एक ही समाज और आपसी रिश्तों से जुड़ा है तो इसकी किसी ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है.

Share:

Holika Dahan: बड़े चमत्कारी हैं होलिका दहन पर किए जाने वाले ये टोटके, पैसों की कंगाली भी कर सकते हैं दूर

Wed Mar 20 , 2024
डेस्क: वैदिक पंचांग के अनुसार, रंगों का त्योहार होली हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. होली से एक रात पहले होलिका दहन किया जाता है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. होलिका को अलग-अलग जगहों पर अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved