img-fluid

MP: महिला के सिर पर उगने लगे सींग, डॉक्टर भी हैरान

December 29, 2022

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna) जिले की एक महिला के सिर पर सींग निकलने लगे हैं। महिला रोज दर्द से जंग लड़ रही है, उधर डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे कि ये आखिर ये क्यों हो रहा है। इस अजीबोगरीब बीमारी (strange disease) से परिवार भी परेशान है। जानकारी के अनुसार मामला पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील (Ajaygarh Tehsil of Panna District) अंतर्गत ग्राम मकरी का है। जिस महिला के सिर पर सींग उगने की बात कही जा रही है, उसका नाम मिमिया बाई पति मुन्नालाल कोरी (60) बताया गया है।

परिजनों ने बताया कि बीते तीन सालों से महिला इस दर्द से जूझ रही है। तीन साल पहले थोड़ा-थोड़ा दर्द था फिर सिर में दो जगह से कुछ उठने लगा। धीरे-धीरे उसका आकार बढ़ने लगा और दर्द भी ज्यादा होने लगा। परिजनों का कहना है कि महिला को डॉक्टरों को दिखाया, किंतु यह बीमारी यहां के डॉक्टरों के समझ से परे है और उनके द्वारा इसे बाहर किसी बड़े डॉक्टर को दिखा कर इलाज करवाने की सलाह दी गई है। परिवार की आर्थिक हालात भी इतने अच्छे नहीं है कि वे किसी बड़े डॉक्टर के पास जा सकें।


इस अजीबो-गरीब घटना के बारे में इलाके में चर्चा है। लोग पहले तो विश्वास नहीं करते थे, पर महिला को देखने के बाद वे चौंक जाते हैं। कई लोग महिला को देखने आ रहे हैं। पीड़ित महिला मिमिया बाई का कहना है कि तीन साल से मैं परेशान हूं। असहनीय दर्द रहता है। मैंने सभी से गुहार लगाई, लेकिन मेरी कोई नहीं सुनता। भगवान से उम्मीद है कि मुझे इस बीमारी से छुटकारा दिलाए और इस असहाय पीड़ा से भी मुक्ति मिले। महिला को शासन प्रशासन से मदद की दरकार है।

Share:

इंदौर में शुरू हुई विश्व हिन्दू परिषद की पांच दिवसीय बैठक

Thu Dec 29 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) बायपास पर अग्रसेन भवन मेें विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की पांच दिवसीय बैठक शुरू हुई। भवन के आसपास के मैरेज गार्डनों (Marriage Gardens) में पदाधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन अलग- अलग प्रांतो मेें परिषद की गतिविधियों (council activities) को लेकर चर्चा हुई। अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved