भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के समीप टेकनपुर में नव-निर्मित आई केयर सेंटर का शनिवार को शुभारंभ किया। इसके प्रारंभ होने से टेकनपुर एवं आसपास के लोगों को नई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। आई केयर सेंटर के उदघाटन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, समाज-सेवी एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सेंटर में स्थापित आधुनिक मशीनों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि टेकनपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आँखों के इलाज के लिए अब डबरा या ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा। टेकनपुर में ही उनको इलाज उपलब्ध हो सकेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी चिकित्सालय भी लोगों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved