img-fluid

MP :मुस्लिम लड़के के साथ होटल में रुकी हिंदू लड़की, बवाल मचने पर TI ने खड़े किए हाथ

January 22, 2022

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में शुक्रवार को होटल हॉलिडे इन (Hotel Holiday) में भोपाल (Bhopal) की हिंदू युवती मुस्लिम लड़के के साथ रुकने पर बवाल मच गया। इस बात का पता जैसे ही हिंदू संगठन (Hindu Sangathan) के कार्यकर्ताओं को लगा तो वे पुलिस लेकर होटल हॉलिडे इन (Hotel Holiday) पहुंच गए। पुलिस ने हिंदू संगठन (Hindu Sangathan) की आपत्ति को ख़ारिज करते हुए कहा कि युवक बुरहानपुर (Burhanpur) का और लड़की भोपाल की। दोनों बालिग हैं. दोनों अपनी मर्जी से जीने के लिए स्वतंत्र हैं।

जानकारी के मुताबिक, हंगामे के बीच पुलिस लड़की और लड़के को लेकर कोतवाली थाने पहुंची। जांच में पता चला कि लड़के का नाम अकरम है। पुलिस ने बताया कि दोनों शाम 6 बजे से होटल ढूंढ रहे थे। वे कई होटलों में गए, लेकिन होटल संचालकों को मामला संदिग्ध लगा तो किसी ने उन्हें ठहराया नहीं। जिसके बाद होटल होलीडे इन (Hotel Holiday) ने इन्हें ठहरने के लिए जगह दे दी।

इस बात पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी टीआई बलजीतसिंह बिसेन (TI Baljit Singh Bisen) से उलझ गए ओर पुलिस से होटल मालिक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस पर टीआई सिंह ने उनकी आपत्ति को पूरी तरह खारिज कर दिया, टीआई का कहना था कि लड़की होटल हॉलिडे इन में अपनी मर्जी से रुकी हुई है। वह MBA है। उसे किसी ने बहला-फुसलाकर यहां नहीं बुलाया। दूसरी ओर, युवती ने भी किसी भी तरह की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि ये युवती की प्राइवेसी का मामला है। उसके परिजनों को जबरदस्ती नहीं बुलाया जा सकता। बदनामी के डर से अगर वह कोई गलत कदम उठा ले तो हम क्या कर लेंगे और कौन जिम्मेदार होगा।

Share:

Goa Election: गोवा में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर देंगे इस्तीफा

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) आज बीजेपी (BJP) से इस्तीफा (Resign) देंगे। उन्होंने खुद इसकी घोषणा कर कहा है कि मैं आज शाम बीजेपी (BJP) को औपचारिक तरीके से इस्तीफा दे दूंगा। पारसेकर पिछले कुछ समय बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और उनकी नाराजगी तब बढ़ गई जब उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved