img-fluid

MP: मऊगंज में हाई वोल्टेज ड्रामा! खुद की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंचे BJP विधायक

  • April 25, 2025

    मऊगंज: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) गुरुवार (24 अप्रैल) को अचानक मऊगंज जिले (Mauganj District) के नईगढ़ी थाना पहुंच गए और उन्होंने खुद को गिरफ्तार (Arrest) किए जाने की मांग कर सभी को चौंका दिया. विधायक पटेल का यह कदम पुलिस (Police) के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सामने आया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि नईगढ़ी थाने के प्रभारी जगदीश ठाकुर ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी है. इसी के विरोध में वे थाने पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी की जिद पर अड़ गए.


    दरअसल प्रदीप पटेल ने थाने में एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे सूचना मिली है कि आप मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. कृपया बताएं कि मुझ पर कौन-कौन से आरोप लगाए जा रहे हैं और किन धाराओं में कार्रवाई हो रही है.” आवेदन देने के बाद विधायक थाने के अंदर एक कुर्सी पर बैठ गए और उनके समर्थक भी वहां मौजूद रहे. उनका कहना था कि जब तक उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी जाती और मामला स्पष्ट नहीं होता, वे थाने से नहीं जाएंगे.

    विधायक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हाल ही में एक पत्रकार को पूछताछ के लिए मऊगंज समाहरणालय लाया गया था. उस समय पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा था कि अगली बारी मेरी है. इसी आशय को गंभीरता से लेते हुए मैंने थाने में आकर खुद को पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपना आवेदन दे दिया है. उम्मीद है कि उस पत्रकार की तरह मुझे भी जबरन बाहर नहीं निकाला जाएगा. मैं तब तक यहीं बैठा रहूंगा, जब तक इस पूरे मामले की सच्चाई सामने नहीं आ जाती.” इस घटना पर मऊगंज के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. यह जिम्मेदारी पुलिस के एक अनुमंडल अधिकारी को सौंपी गई है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

    Share:

    MP: शिवपुरी में आसमान से गिरा रहस्यमयी सामान, मकान ध्वस्त

    Fri Apr 25 , 2025
    शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) की पिछोर तहसील में शुक्रवार (25 अप्रैल) को चौंकाने वाली घटना हुई. ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक आसमान से भारी धातु (Heavy Metal) गिरने से हड़कंप मच गया. यह घटना मनोज सगर (Manoj Sagar) के मकान पर हुई, जहां गिरने से मकान के दो कमरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved