ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में पड़ाव चौराहे (Padav Square) पर एक एक्टिवा सवार युवती (Girl) का कार चालक से विवाद हो गया। युवती कार के सामने एक्टिवा लगाकर बैठ गई और हंगामा करने लगी। इस दौरान उसने राहगीरों से भी विवाद किया। उसे कार में तोड़फोड़ करता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच कार सवार वहां से भाग निकला। जिस स्थान पर युवती हंगामा कर रही थी, उससे महज 100 मीटर की दूरी पर पड़ाव थाना (Police Station) मौजूद है। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर एक राहगीर वायरल कर दिया।
ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के 100 दूरी पर एक युवती अपनी एक्टिवा से जा रही थी। अचानक में बीच सड़क पर ही रुक गई और अपनी एक्टिव स्टैंड पर लगाकर हंगामा करने लगी। युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया। उस दौरान युवती ने सड़क से निकालने वाले लोगों के साथ भी विवाद करने की कोशिश की।
युवती ने एक काली रंग की कार में सवार युवक को रोक लिया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। युवती ने अपनी एक्टिव कार के सामने खड़ी कर एक्टिवा के साइड मिरर ग्लास से कार में तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझा बुझाकर अपने साथ थाने ले गई और परिजनों को थाने बुलाकर युवती को सुपुर्द कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved