नीमच। नीमच (Neemuch) नयागांव मार्ग (Nayagaon Road) पर स्थित घसूंडी चौराहे के पास सुबह 6 बजे एक सड़क हादसे (Road Accidents) में पिकअप (pickup) सवार 2 लोगों और पुलिस वाहन (police vehicle) के निजी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो आरक्षक (two constables) सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नीमच केंट थाना क्षेत्र के फोरलेन मार्ग स्थित घसूंडी चौराहे पर सुबह 6 बजे गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन और एक पिकअप को तेज रफ्तार आयशर आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में केंट थाना के निजी चालक सांवरा, पिकअप सवार अमजद और जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस वाहन में सवार आरक्षक मन्नू जाट और चालक राजेश धाकड़ सहित छह लोग घायल हो गए।
सूचना पर केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जवान मन्नू जाट को गंभीर चोट आने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार नीमच शासकीय अस्पताल में जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved