img-fluid

MP: पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

  • April 10, 2025

    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सोमती नदी में जा गिरी। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल (Medical Hospital) रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार गोटेगांव से जबलपुर (Gotegaon to Jabalpur) की ओर आ रही थी। हादसा भेड़़ाघाट थाना इलाके के चरगंवा गांव के पास हुआ है।

    हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए गए। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड तेज थी। इसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुल से टकराकर नीचे गिर गई। पुलिस को शव बाहर निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ऊंचाई से गिरने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कटर से काटकर शव बाहर निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घायलों की पहचान 35 वर्षीय मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल और 36 वर्षीय जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी के तौर पर हुई है।


    दोनों चौकीताल के रहने वाले हैं। अभी मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार कार नंबर MP04 BA 6954 को कटर से काटकर शव निकाले गए हैं। दोनों घायल बोलने की हालत में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक भी भेड़ाघाट थाने के चौकीताल गांव के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है।

    पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव निकालने की थी। काफी मशक्कत के बाद पहले दो लोगों के शव निकाले गए। बाद में दो और लोगों के शव निकाले गए। पुलिस को शव निकालने के लिए कार की खिड़कियों को तोड़ना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, कार में एक बकरा भी था, जो जिंदा बच गया है। कार करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरी है।

    Share:

    अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली । 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी (26/11 Mumbai Terror attack Accused) तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया (Extradited from the US to India) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राणा को गुरुवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved