img-fluid

मप्र : खड़े कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बाइक, चार की मौत

March 10, 2023

गुना (Guna)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित (speed bike uncontrolled) होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर (roadside container) से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति सहित चार लोगों की मौत (Four people including bike rider couple died) हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हादसा गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि यहां के-2 रेस्त्रां के सामने एक कंटेनर खराब हो गया था। चालक उसे सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था। उसी समय शिवपुरी की तरफ से आ रहे एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कंटेनर सुधार रहे चालक को टक्कर मारते हुए कंटेनर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार तीनों और कंटेनर चालक सहित चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार पति-पत्नी, उनका बच्चा और कंटेनर चालक शामिल हैं। चालक की पहचान वसीम खान निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई, जबकि बाइक सवारों की शिनाख्त महेश बाल्मीकि, उसकी पत्नी इंद्राबाई बाल्मीकि और बेटा सन्नी बाल्मीकि के रूप में की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 7 दिन में होगा सर्वे, 10 दिन में बंटेगी राहत राशि

Fri Mar 10 , 2023
– मुख्यमंत्री चौहान ने देर रात लिया फीडबैक भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते पांच दिनों से बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि (unseasonal rain and hailstorm) से कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान (heavy damage to crops) पहुंचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved