• img-fluid

    MP: हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी 35 नर्सिंग कॉलेजों की जांच, जानिए पूरा मामला

  • January 09, 2023

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग (Gwalior Division) के नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench) ने सोमवार को बड़ा आदेश दिया है। इसके मुताबिक ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में मौजूद 35 नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई करेगी। 16 जनवरी को स्टेटस रिपोर्ट (status report) पेश करने को भी कहा गया है।

    जानकारी के अनुसार 2021 में भिंड के हरिओम ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया था कि अंचल में नर्सिंग कालेजों को नियम विरुद्ध मान्यता दी गई है। उनके पास न अस्पताल हैं, न बेड की व्यवस्था है। कॉलेज सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहे हैं, ऐसे में इनकी मान्यता निरस्त की जाए। इस पर नर्सिंग काउंसिल की ओर से तर्क दिया गया कि पिछले व वर्तमान सत्र में 271 कालेजों को मान्यता दी गई है। मान्यता देने से पहले पूरे नियमों को परखा गया था।


    अभिभाषक उमेश बोहरे ने बताया कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार को लताड़ लगाई और उनके जवाब पर असंतोष जताते हुए ग्वालियर चंबल अंचल के 35 नर्सिंग कॉलेज की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए। सीबीआई को इन नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने के बाद अपनी स्टेटस रिपोर्ट 16 जनवरी को हाईकोर्ट की डबल बेंच में पेश करनी होगी।

    Share:

    दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा विमान उड़ान भरने के बाद वापस लोटा

    Mon Jan 9 , 2023
    नई दिल्ली: विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल (hydraulic system failure) होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved