भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इन सभी 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है। नई नियुक्ति पाने वालों में जबलपुर के वकील मनिंदर सिंह भट्टी, इंदौर के मिलिंद रमेश फड़के, ग्वालियर के डीडी बंसल के अलावा न्यायिक सेवा के अमरनाथ केशरवानी, प्रकाशचंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार पालीवाल का नाम शामिल है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में जजों की संख्या बेहद कम है और लंबित प्रकरणों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इस वक्त मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में करीब 4 लाख केस पेंडिंग है। इसके चलते छह नए न्यायाधीश मिलने को काफी अहम माना जा रहा है और न्यायिक काम में तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस समय मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस रवि मलिमठ सहित कुल 29 जज ही कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या कुल 53 हैं। ऐसे में निर्धारित जज संख्या कम होने के कारण न्याय प्रक्रिया में विलम्ब होता है।
चार लाख मामले हैं लंबित
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तीनों बेंच में करीब चार लाख लंबित मामलों का भारी-भरकम बोझ है। वहीं कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या कम है। इसी वजह से न्याय-दान प्रक्रिया अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में लंबित मुकदमों के हिसाब से पदस्थ न्यायाधीशों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
यही वजह है कि पुराने मामले निराकृत नहीं हो पाते और नए मामले दायर हो जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved