img-fluid

MP हाईकोर्ट ने MPPSC 2023 प्री परीक्षा के दो सवालों को माना गलत, डिलीट करने के दिए निर्देश, तैयार होगी नई मेरिट लिस्ट

May 17, 2024

भोपाल: MPPSC 2023 की प्री परीक्षा (MPPSC 2023 Pre Exam) में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने MPPSC 2023 की प्री यानी प्रांरभिक परीक्षा के दो सवालों को गलत मानते हुए डिलीट करने के निर्देश दिए हैं. अब डिलीट किए गए सवालों के अंक का लाभ सभी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने 30 जून से होने वाली राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए नई मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश (Instructions for issuing new merit list for main examination) भी दिए हैं.

MP PSC 2023 प्रारंभिक परीक्षा में एक सवाल प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर किया गया था, जिसे हाई कोर्ट ने गलत माना है. साथ ही इस सवाल को गलत मानते हुए डिलीट करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्री परीक्षा में एक सवाल कबड्डी संघ का मुख्यालय को लेकर किया गया था. इस सवाल के लिए PSC ने ‘दिल्ली’ को जवाब माना था, जिसे हाई कोर्ट ने गलत माना है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने इस सवाल के लिए जयपुर को सही उत्तर करार दिया है. हाई कोर्ट के इस निर्देश का लाभ सभी अभ्यर्थियों को मिलेगा. यानी डिलीट किए गए पहले प्रश्न के अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे. जबकि, दूसरे प्रश्न का उत्तर जिन अभ्यर्थियों ने जयपुर दिया है, उन्हें भी उसके अंक मिलेंगे.


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 30 जून से होनी वाली राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए नई मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, कोर्ट ने 11 मार्च को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अनुमति दे दी थी. ऐसे में अब उम्मीदवारों का रिजल्ट हाई कोर्ट के इस फैसले के आधार पर तैयार किया जाएगा.

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने बताया कि MPPSC प्री परीक्षा में पूछे गए तीन सवालों को लेकर प्रदेश की अलग-अलग जगहों से 19 याचिकाएं मुख्यपीठ में दायर की गई थी. भोपाल से MPPSC प्री परीक्षा में शामिल हुए भ्यर्थी आनंद यादव ने तीन सवाल को चुनौती दी थी. इनमें- फ्रीडम ऑफ प्रेस, ग्रीन मफलर किस प्रदूषण से संबंधित है और एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन का हेडक्वार्टर से जुड़े सवाल शामिल थे.

Share:

ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी आरिफ खिलजी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Fri May 17 , 2024
इंदौर (Indore)। ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी आरिफ खिलजी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। खिलजी ने सुपारी देकर युवक की हत्या करवाई थी। आरिफ खिलजी पूरे मामले का मास्टर माइंड था। आरिफ खिलजी की बेटी ने लव मैरिज शादी की थी जिससे वह नाराज था। दामाद के छोटे भाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved