• img-fluid

    मप्रः 29 जिलों में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगी तेज बारिश, यलो अलर्ट जारी

  • July 23, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार मानसून मेहरबान (monsoon kind) है. बीते दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश (rain in many districts) का दौर लगातार जारी है. ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में गुरुवार की रात भारी बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर 4 मीटर बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के 29 जिलों में अगले 24 घंटे भी बारिश जारी रहेगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.


    इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
    मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, दमोह, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, हरदा, बैतूल जिले में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

    कई जिलों में बारिश के मचाई तबाही
    बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार की रात डिंडोरी-मंडला जिले में अच्छी बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश के कारण यहां नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके साथ ही पानी बढ़ते ही भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के धुआंधार जलप्रपात की सुंदरता में भी चार चांद लग गए हैं. इसके साथ ही सतना में भी तेज बारिश देखने को मिली है. इस कारण यहां धारकुंडी स्थित श्रीपरम हंस आश्रम धारकुंडी में सैलाब आ गया है. साथ ही भोपाल में भी शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

    प्रदेश की नदियां उफान पर
    बता दें कि तेज बारिश के कारण प्रदेश की नदियों में भी जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार को जारी भीषण बारिश के कारण नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर हैं. साथ ही बैतूल जिले के कई गांवों में तेज बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित है.

    Share:

    महाराष्ट्रः बागियों का आरोप, ठाकरे ने नक्सलियों की धमकी के बावजूद शिंदे को नहीं दी थी जेड प्लस सुरक्षा

    Sat Jul 23 , 2022
    मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के तीन बागी विधायकों (rebel MLAs) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नक्सलियों की धमकी (Threats of Naxalites) के बावजूद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि ठाकरे गुट ने इन सभी आरोपों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved