भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार कल रात से प्रदेश के 9 जिलों में भारी वर्षा का दौर जारी है। नर्मदापुरम् संभाग के जिलों तथा छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ और धार जिले में अतिभारी बारिश नजर आई। इसके अलावा प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों तथा कटनी, इंदौर, दमोह, सागर, भोपाल, रायसेन, सीहोर जिलों में भी जबरदस्त वर्षा से जगह-जगह जल जमाव हो गया। मौसम विभाग ने अभी दो-तीन दिन और इसी तरह की वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में 7 दिन बाद मानसून का सिस्टम एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। प्रदेश में इस वक्त कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
24 घंटों में कहां कितनी वर्षा
बैतूल 109.2 मिमी
इंदौर 108.9 मिमी
छिंदवाड़ा 96.6 मिमी
भोपाल 83.2 मिमी
धार 80.3 मिमी
पचमढ़ी 75.6 मिमी
खरगोन 73.4 मिमी
रतलाम 73.0 मिमी
नर्मदापुरम् 67.5 मिमी
सिवनी 67.4 मिमी
उज्जैन 53.0 मिमी
रायसेन 52.0 मिमी
मलाजखंड 38.5 मिमी
नरसिंहपुर 35.0 मिमी
भोपाल 21.8 मिमी
मंडला 17.0 मिमी
सीधी 4.2 मिमी
उमरिया 3.2 मिमी
दतिया 3.2 मिमी
शिवपुरी 3.0 मिमी
सागर 1.2 मिमी
दमोह 1.0 मिमी
खंडवा में जबरदस्त वर्षा, नदी-नाले उफान पर
खंडवा शहर में अब तक की सबसे ज्यादा 1374 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 24 घंटे में हुई 40 मिमी वर्षा के दौरान खंडवा और उसके आसपास के सारे नदी-नाले उफान पर आ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved