• img-fluid

    एमपी के निवाड़ी-गुना समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में लुढ़का तापमान

  • August 15, 2024

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari), गुना (Guna) और श्योपुर (Sheopur) सहित दस जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होगी. इसके अलावा पूरे प्रदेश में छुटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि दीघा, बीकानेर, रांची, उरई और सीधी होते हुए एक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक बनती दिखाई दे रही है. राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और गुजरात के दक्षिणी हिस्से में चक्रवात बनता नजर आ रहा है. इसी तरह एक चक्रवात पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाके और बांग्लादेश में भी बना हुआ है इसका सीधा असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 22 डिग्री से नीचे आ गया है. पमचढ़ी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

    मौसम विभाग के मुताबिक, बालाघाट, ग्वालियर, पन्ना, भिंड, टीकमगढ़, श्योपुर, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर और गुना में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और इंदौर सहित कई शहरों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. मध्य प्रदेश की राजधानी में 15 अगस्त को सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में खजुराहो में 30 मिमी, सतना में 0.1 मिमी, सिवनी में 29, गुना में 0.4 मिमी, उमरिया में 27 मिमी, पचमढ़ी-नरसिंहपुर-नौगांव में 3 मिमी, सीधी में 16 मिमी, मलाजखंड में 4 मिमी, जबलपुर में 8 मिमी, छिंदवाड़ा में 5 मिमी, टीकमगढ़-मंडला में 7 मिमी बारिश हुई.


    मुरैना में उखड़ी फसल
    मुरैना के कैलारस तहसील के गुलपुरा गांव सहित पूरे जिले में हुई भारी बारिश से किसानों की अधिकांश फसल उजड़ गई है. उधर, टोंगा तालाब भी फूट गया है. इस वजह से टोंगा, देवपुर, कुतघान, बद्धपुरा, पहाड़ी, पासौन, रानीपुरा, शिवलालपुर सहित कुछ गांवों में पानी भर गया. पानी के तेज बहाव में खेतों में खड़ी फसल उखड़ गई. इसे लेकर कलेक्टर अंकित अस्थान का कहना है कि हमारी टेक्निकल टीम तालाब की जांच कर रही है. उससे पहले कुछ कहना ठीक नहीं होगा. रिपोर्ट के बाद ही तालाब टूटने की असली वजह सामने आएगी. किसानो के खेतों में अभी भी पानी भरा है. जैसे ही वह पानी सूखेगा वैसे ही उसका सर्वे कराया जाएगा. मुआवजा दिया जाएगा.

    यहां बढ़ गया तापमान
    निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री, सिंगरौली जिले के देवरा का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री, छतरपुर के बिजावर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री, छतरपुर के नौगांव का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और छतरपुर के ही खजुराहो का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

    Share:

    बेंगलुरु : एक निजी कंपनी को आया धमकी भरा ईमेल, बिल्डिंग को बम से उड़ाने की बात कही

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । बेंगलुरु (Bengaluru) के पुत्तेनहल्ली स्थित एक निजी कंपनी ब्रॉडकॉम (Company Broadcom) को एक धमकी भरा ईमेल (Threatening email) प्राप्त हुआ. यह ईमेल कंपनी को मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे भेजा गया, जिसमें बम विस्फोट की बात कही गई थी. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कंपनी ने तुरंत पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved