• img-fluid

    MP: स्कूल में अचानक बिगड़ी 5 छात्रों की तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

  • January 21, 2023

    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में शनिवार को कुंडाली कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Secondary school) में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां नौवीं कक्षा के पांच छात्र क्लासरूम के भीतर (inside the classroom) अचानक बीमार पड़ गए। आनन-फानन में अभिभावकों और शिक्षकों (parents and teachers) ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडाली कला ले गए, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


    बताया गया है कि पांच छात्रों ने स्कूल के पास एक दुकान से सनन की गोली (मादक पदार्थ) खरीद कर खाई थी और फिर कक्षा में चले गए थे। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे पानी मांगने लगे। इस दौरान एक छात्र को लगातार उल्टियां होने लगीं तो स्कूल स्टाफ घबरा गया तथा उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और छात्रों को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से पहले कुंडली स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    फिलहाल छात्रों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, कक्षा नौवीं के इन छात्रों ने सनन की गोली अत्यधिक मात्रा में खा ली थी जिसके कारण उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें 24 घंटों के लिए निगरानी में रखा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

    Share:

    शरद पवार के महत्व को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता - एकनाथ शिंदे

    Sat Jan 21 , 2023
    मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो (NCP Supremo) शरद पवार (Sharad Pawar) की जमकर प्रशंसा करते हुए (Fiercely Praising) कहा कि कोई भी (Anyone) उनके महत्व (Their Importance) को नजरअंदाज नहीं कर सकता (Can’t Ignore) । उन्होंने राजनीतिक सीमाओं से ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved