img-fluid

MP: स्वास्थ्य विभाग की अनोखी इनामी स्कीम, TB का मरीज लाओ, 50 हजार तक का इनाम ले जाओ

October 22, 2022

आगर मालवा: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले (Agar Malwa district of Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने दीपावली पर एक अनोखी इनामी स्कीम (unique reward scheme) निकाली है. इस स्कीम के तहत टीबी के मरीज को अस्पताल (hospital) लाने वाले व्यक्ति को 500 से लेकर 50 हजार रुपए तक का इनाम (Prize) दिया जाएगा. इतना ही नहीं इनाम की लिस्ट में टिफिन, मोबाइल, मिक्सर-ग्राइंडर और सोना-चांदी भी शामिल हैं. विभाग (Department) ने टीबी के मरीजों में कमी लाने के उद्देश्य से यह स्कीम निकाली है.

स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने दीपावली के पहले शुरू की गयी इस स्कीम में इनाम के तौर पर टिफिन, मिक्सर-ग्राइंडर, मोबाइल और सोना-चांदी के सिक्कों का भी ऑफर दिया है. इनाम पाने के लिए व्यक्ति को टीबी का नया मरीज अस्पताल ले जाना होगा. शर्त यह है कि टीबी का नया मरीज जिसका अभी तक इलाज ना हुआ हो. इसमें एक मरीज ले जाने पर 500 और 5 मरीज ले जाने पर 2500 रुपए के इनाम रखे गए हैं. साथ ही मरीजों की संख्या पर इनाम की राशि या सामान मिलना तय है.


चिकित्सा विभाग के इस ऑफर के बारे में आगर मालवा के डॉक्टर जे एस मालवीय ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने की योजना है. इसको ही लेकर आगर मालवा जिला चिकित्सा विभाग, 24 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक टीबी नियंत्रण महा अभियान चला रहा है. इसके लिए टीबी के मरीज लाओ और इनाम पाओ योजना की शुरुआत की गई है. इससे ज्यादा से ज्यादा टीबी के मरीजों को ठीक किया जा सकेगा. दीपावली पर जब हर तरफ बाजार में कंपनियां नये नये ऑफऱ लेकर आयी हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ये पहल जनता के हित में और अपने आप में सराहनीय है. धनतेरस पर हम धनवंतरि की पूजा तो करते हैं लेकिन असल जिंदगी में सेहत को नजरअंदाज करते हैं.

Share:

रेवड़ी कल्चर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा बयान

Sat Oct 22 , 2022
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रेवड़ी कल्चर पर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, देश को रेवड़ी संस्कृति (rewari culture) से मुक्त करने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश (home entry) में वीडियो कांफ्रेंसिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved