img-fluid

MP: हरदा दुष्कर्म के आरोपी ने खाया जहर, 6 दिन बाद पकड़ाया

September 29, 2024

हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर (Bhopal Refer) किया गया है। पुलिस ने आरोपी सुनील कोरकू को रविवार सुबह गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने के डर से उसने जहर खा लिया। दअरसल, 23 सितंबर को आरोपी सुनील हरदा जिले के छीपाबड़ में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।

आरोपी के घने जंगल में छिपे होने की जानकारी सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने नाइट विजन और थर्मल सेंसर से युक्त ड्रोन कैमरों से उसकी तलाश की थी, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली थी। छह थानों की पुलिस और करीब 200 ‎‎पुलिसकर्मी आरोपी को लगातार तलाश कर रहे थे। इसी बीच शनिवार तो पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रहटगांव थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस की टीमें रात भर उसे तलाश करती रहीं। रविवार सुबह नजरपुरा गांव में खेत में छिपा आरोपी सुनील पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया, पुलिस के डर से उसने ही जहर खा लिया।


हरदा जिले के छीपाबड़ में 23 सितंबर को आरोपी सुनील कोरकू उसके सामने वाले मकान में रहने वाली पांच साल की बच्ची को कुरकुरे दिलाने के बहाने दुकान पर ले गया। जहां से वह बच्ची को नदी किनारे ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। काफी देर तक बच्ची वापस घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू हुई। दुकान और कुछ अन्य गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि सुनील बच्ची को नदी की ओर ले गया है। परिवार वाले नदी की तरह गए तो बच्ची उन्हे रोते हुए मिली। उसने रोते हुए घटना की जानकारी दी और बेहोश हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इधर, घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन कर दिया। पुलिस ने लोगों को शांत करने के लिए आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी को खोज रही थी। घटना के छह दिन बाद रविवार सुबह उसे रहटगांव थाना क्षेत्र के नजरपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया। लेकिन, उसने जहर खा लिया, अब उसका भोपाल में इलाज चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस की सराहना की। साथ ही आरोपी सुनील को फांसी की सजा देने की मांग की है।

22 साल का आरोपी सुनील कोरकू पिता जयनारायण कोरकू मूल रूप से खंडवा जिले के रोशनी चौकी के ग्राम खारी टिमरनी का रहने वाला है। हरदा के छीपाबड़ इलाके में उसके मामा रहते हैं। मामा का मकान दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के मकान के सामने है। आरोपी सुनील करीब आठ दिन पहले अपने मामा के यहां आया था। इस दौरान उसने मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।

दुष्कर्म के बाद गंभीर हालत में पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, डॉक्टरों द्वारा उसका लगातार उपचार किया जा रहा है। पीड़िता की दादी ने एक मीउिया संस्थान को बताया कि बच्ची की हालत सहीं नहीं है। वह अब भी दर्द से चिल्लाती है, उसके प्राइवेट पार्ट में जलन भी हो रही है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत में सुधार है, उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Share:

जम्मू कश्मीर में लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है - कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट

Sun Sep 29 , 2024
उधमपुर । कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (Congress General Secretary Sachin Pilot) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों (People in Jammu-Kashmir) ने परिवर्तन का मन बना लिया है (Have made up their Mind for Change) । सचिन पायलट रविवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए उधमपुर पहुंचे। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved