img-fluid

MP: हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति कर बढ़ाया जनजातियों का सम्मानः शिवराज

November 14, 2021

-मुख्यमंत्री ने माना प्रधानमंत्री मोदी का आभार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति (Habibganj Railway Station name is Rani Kamalapati.) करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार माना है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता तथा जनजातीय समाज की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं। उन्होंने हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन कर जनजातियों के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। यह अपने आप में एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा है। रानी कमलापति गोंड समाज का गौरव थीं। वे अंतिम हिंदू रानी थी। बाहरी सेनापति दोस्त मोहम्मद ने छल कपट और धोखा देकर उनका राज्य हड़पने का काम किया। जब रानी कमलापति ने यह देखा कि विजय संभव नहीं है, तो उन्होंने आत्म-सम्मान की खातिर जल जौहर किया। रानी कमलापति के बेटे नवल शाह लालघाटी के पास मारे गए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में हम लोग सुनते थे “ताल तो भोपाल ताल बाकी सब तलैया- रानियों में रानी कमलापति बाकी सब रनैया”। उनके नाम से भोपाल में कमला पार्क पहले से ही बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर रख जनजातियों के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मैं हृदय से आभारी हूं।

उल्लेखनीय है कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लम्बे समय से उठ रही थी। भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी यह मांग उठाते रहे हैं। इसी को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के परिवहन मंत्रालय द्वारा केन्द्र सरकार को हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए इस प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को देर रात ही मुहर लगा दी थी। हबीबगंज रेलवे स्टेशन को करीब 100 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर इस विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले इसका नाम बदलकर भोपाल की रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP में कोरोना के 11 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए

Sun Nov 14 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले (11 new cases) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved