कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katani) जिले में स्टेट जीएसटी टीम (GST Teem) ने पान मसाला (Paan Masala) कारोबारियों की दो बड़ी फर्म में दबिश देते हुए कर अपवंचन से जुड़ी जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर (Indore) मुख्यालय के निर्देशन पर कटनी और जबलपुर (Jabalpur) के 22 से अधिक जीएसटी अधिकारियों की टीम ऑफिस, गोदाम व घर सहित चार ठिकानों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां आय-व्यय से जुड़े कागजात की छानबीन जारी है।
जीएसटी अधिकारी के मुताबिक, पान मसाला और सुपाड़ी की फर्म गिरिराज सेल्स पर जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद खटीक के नेतृत्व में छह अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। वहीं, विश्वकर्मा पार्क स्थित एएस ग्रुप के संचालक पंकज आहूजा के ऑफिस, गोदाम सहित घर में भी अगल-अगल टीम जांच के लिए पहुंची है।
बता दें, पंकज आहूजा जिले के बड़े व्यापारियों में गिने जाते हैं, जिनका पान-मसाला, सीमेंट सहित अन्य कारोबार कटनी, जबलपुर, अनूपपुर जैसे अन्य जिलों में फैला हुआ है। इनके ऊपर लंबे वक्त से लेन-देन को लेकर निगरानी रखी जा रही थी। जैसे ही टीम को मुख्यालय कार्यालय से निर्देश जारी हुए तो चार टीम एक साथ कारोबारी कपिल सीरवाने की फर्म गिरिराज सेल्स और पंकज आहूजा की फर्म एएस ग्रुप रीयलीनफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के चारों ठिकानों पर 1.45 बजे के करीब एक साथ पहुंचकर टैक्स चोरी की आशंका पर स्टॉक मिलान, आय-व्यय से जुड़े कागजातों को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल, पूरी कार्रवाई करीब तीन दिन चलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद ही पूरा मामला खुलकर सामने आ सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved