img-fluid

MP: ‘पकड़ पैसे एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए’, वर्दी उतारकर स्पा सेंटर में घुसे 3 पुलिसकर्मी

March 29, 2024

ग्वालियर: मध्य प्रदेश पुलिस के तीन जवानों ने ग्वालियर के स्पा सेंटर में छेड़खानी करते हुए स्टाफ के साथ मारपीट की है। ग्वालियर पुलिस ने कार की नंबर और CCTV रूट से जांच की तो यह हरकत मुरैना पुलिस तक पहुंच गयी‌। पता चला कि तीनों मुरैना ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक हैं। बीते दिनों ग्वालियर पुलिस ने तीनों आरोपी आरक्षकों को गिरफ्तारी कर लिया है।

जानकारी अनुसार पूरा मामला 26 मार्च की शाम का है। जब मुरैना के तीन पुलिसकर्मी आशुतोष सिंह, राजकुमार गुर्जर और नरेंद्र कार में सवार होकर ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर के बाहर पहुंच गए। मुरैना के ट्रैफिक थाने में कार्यकर्ता तीनों आरक्षकों ने स्पा सेंटर के बाहर पहुंचकर पहले एक-एक करके अपनी वर्दी उतारी और कार के अंदर रख दी इसके बाद तीनों आरक्षक स्पा सेंटर के अंदर घुस गए।

यहां पुलिसकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में देखकर स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी हैरान रह गई। पुलिसकर्मियों ने यहां स्पा सेंटर की मैनेजर समेत महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी और उनसे एक्स्ट्रा सर्विस की डिमांड करने लगे। कहने लगे कि ये पकड़ रुपए, वो वाली सर्विस चाहिए।


स्पा सेंटर की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की, गलौज गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगे यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए। स्पा सेंटर की संचालिका ने इस हरकत की शिकायत यूनिवर्सिटी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज की और उसके बाद मामले की जांच करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली।

ग्वालियर पुलिस ने मुरैना में पदस्थ तीनों आरक्षकों को गिरफ्तार भी कर लिया। तीनों आरक्षकों के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर ली गई। खाकी का यह शर्मनाक चेहरा अब प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हरकत में एडिशनल एसपी सियाज केएम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पा सेंटर की मालकिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली है और मुरैना के ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीनों आरक्षकों की पहचान भी कर ली है, उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

Share:

गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा मुख्तार अंसारी के शव को

Fri Mar 29 , 2024
बांदा । मुख्तार अंसारी के शव (Mukhtar Ansari’s Body) को गाजीपुर में (In Ghazipur) सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा (Will be Laid to Rest) । जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रैंक के पांच डॉक्टरों द्वारा किया गया। अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved