img-fluid

मप्रः राज्यपाल ने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान में देखे साढ़े छह करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म

October 06, 2021

डिंडोरी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) अपने दो दिवसीय डिंडोरी प्रवास के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को घुघवा स्थित राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान पहुंचे। उन्होंने यहां लगभग साढ़े छह करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्मों का अवलोकन किया। उन्होंने जीवाश्म पार्क में स्थित वनस्पति एवं अन्य प्रकार के जीवाश्म के संबंध में वन विभाग के गाइड से जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान में स्थित विभिन्न प्रकार के जीवाश्म तथा अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल पटेल ने वनस्पति जीवाश्मों के बारे में जानकारी लेते हुए पार्क एवं पार्क के आसपास के क्षेत्र में भी स्थित वनस्पतियों और जीवाश्मों के संबंध में जाना।

जीवाश्म निर्माण, खोज एवं सरंक्षण के बारे में जाना
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने घुघवा के जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान के जीवाश्मों का उत्सुकता एवं कौतूहल के साथ अवलोकन किया। उन्होंने पार्क प्रबंधन से पृथ्वी के निर्माण से लेकर अलग-अलग काल में होने वाली विभिन्न भौगोलिक एवं भूगर्भिक गतिविधियों का आरेखीय अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान जीवाश्मों के निर्माण की प्रक्रिया, जीवाश्म की खोज तथा जीवाश्म के परिरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जीवाश्मों के काल निर्धारण से संबंधित अलग-अलग विधियों के बारे में भी संबंधित स्टाफ से बातचीत की।


विजिटर बुक में साझा किए अनुभव
राज्यपाल पटेल ने राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान भ्रमण के पश्चात पार्क की विजिटर बुक में अपने अनुभवो का उल्लेख किया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि डिंडोरी प्रवास के दौरान जीवाश्मों के वारे में जानकर प्रसन्नता हुई। उद्यान में जीवाश्मों का संरक्षण एवं संकलित जानकारी सराहनीय है।

उद्यान भ्रमण के दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, वन मण्डल अधिकारी सलिल गर्ग, विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

राज्यपाल का शहपुरा हैलीपैड में हुआ भव्य स्वागत
राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को दो दिवसीय डिंडोरी जिले के प्रवास पर शहपुरा के पास स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां उनका हेलीपैड पर कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार व एसडीएम शहपुरा काजल जावला ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। राज्यपाल को स्वागत के बाद गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके पश्चात राज्यपाल पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत घुघवा स्थित जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान के अवलोकन के लिए रवाना हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सागर : रतनजोत के बीज खाने से पांच बच्चों की हालत खराब

Wed Oct 6 , 2021
सागर। देवरी थाना क्षेत्र (Deori police station area) के ग्राम चिरचिटा (Village Chirchita) में स्कूल के बच्चों ने मंगलवार की शाम को सड़क किनारे लगे रतनजोत के बीज (Ratanjot seeds) खा लिए जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved