• img-fluid

    मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल हुए कोरोना संक्रमित

  • August 22, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी।

     

    एम्स द्वारा रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्यपाल पटेल को ऑक्सीजन लेवल 96 फीसदी रखने के लिए प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है। सुबह उनकी कोरोना जांच की गई थी। शाम को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।


    ऑक्सीजन सपोर्ट पर गर्वनर

    एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश जोशी के साथ ट्रीटमेंट कर रही टीम के मुताबिक भर्ती होने के वक्त राज्यपाल को बुखार था। शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनका बॉडी टेम्प्रेचर 98.4 डिग्री, हार्ट बीट (ह्रदय गति) 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93% दर्ज किया गया था। जांच के तुरंत बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। जांचें कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के बाद राज्यपाल ने रात में भोजन करने के बाद अच्छी नींद ली।

    मुख्यमंत्री चौहान ने एम्स पहुंचकर जाना हाल
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एम्स पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई की सेहत के बारे में जानकारी ली। सीएम ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह से मिलकर राज्यपाल के उपचार के संबंध में चर्चा की।

    डॉक्टरों ने बताया कि राज्यपाल के लंग्स में इन्फेक्शन है। फेफड़ों के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए दवाएं दी जा रही हैं। मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम गवर्नर की निगरानी में लगी है।

    राज्यपाल पटेल लगातार कई जिलों का दौरा कर रहे थे। उज्जैन, रतलाम, आगर- मालवा सहित तमाम जिलों में जाकर कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। 18 अगस्त को वे आगर-मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के लसूडिया गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सलमान रुश्दी पर इमरान का कमाल

    Mon Aug 22 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कमाल की बहादुरी दिखाई है। इमरान ने सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा जिन शब्दों में की है, क्या भारत और पाकिस्तान के किसी नेता में इतना दम है कि वह भी उस हमले की वैसा निंदा करे? इमरान के इस बयान ने उनको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved