भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 9 संकल्प लेने का आह्वान किया है. विश्व नवकार महामंत्र दिवस (World Navkar Mahamantra Day) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नौ संकल्प लेने को कहा था, जिसपर अब एमपी सरकार फोकस करेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिए गए नौ संकल्प नई ऊर्जा के स्त्रोत बनेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से नौ संकल्पों के पालन का आह्वान किया।
ये है नौ संकल्प
पहला संकल्प – जल संरक्षण
दूसरा संकल्प – एक पेड़ मां के नाम
तीसरा संकल्प – स्वच्छता का मिशन
चौथा संकल्प – वोकल फॉर लोकल
पांचवां संकल्प – देश दर्शन,
छठा संकल्प – नैचुरल फार्मिंग को अपनाना
सातवां संकल्प – हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना
आठवां संकल्प – योग और खेल को जीवन में लाना
नौवां संकल्प – गरीबों की सहायता का संकल्प
दरअसल, दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विश्व नवकार महामंत्री दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नवकार मंत्र का जाप किया. मंत्र जाप के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 9 संकल्पों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि हमने आज इतनी बड़ी संख्या में नवकार मंत्र का जाप किया है तो मैं चाहता हूं कि सब 9 संकल्प लेकर जाएं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं नवकार महामंत्र की इस अध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने अंदर अनुभव कर रहा हूं. नवकार मंत्र नई पीढ़ी के लिए मंत्र जाप नहीं बल्कि दिशा है.’ संबोधन को विराम देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं जैन समाज, मुनि-महाराज को भी नमन करता हूं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved