- महापंचायत में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा
भोपाल। ओबीसी (OBC) को सरकारी भर्तियों में जारी 27 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) को लेकर ओबीसी संगठनों ने राजधानी भोपाल में महापंचायत बुलाई। जिसमें कांग्रेस एवं भाजपा (Congress & BJP) से जुड़े नेता भी शामिल हुए। महापंचायत में मप्र सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सरकार वचनबद्ध है। महापंचायत में ओबीसी वर्ग (OBC Category) के जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार हो रहा है, सरकार उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए पूर्ण प्रयास करेगी।
इस वर्ग की स्थिति के आधार पर इसे 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए ही मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है। ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने तथा इसके समस्त कल्याण के लिए सरकार पूरी सफलता मिलने तक प्रयास जारी रखेगी। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा अब तक ओबीसी को जो भी आरक्षण दिया गया है उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा ही दिया गया है। भाजापा ने ओबीसी को कभी भी कोई आरक्षण नही दिया। चुनाव पूर्व किए गए वायदे को कमलनाथ ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का कानून बनाकर पूर्ण किया गया है । भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के आरक्षण को लागू करने पूरी ताकत से हर स्तर पर मदद करेगी। राजधानी के गांधी भवन में आयोजित ओबीसी महापंचायत का आयोजन चयनित शिक्षकों और अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की ओर से किया गया। पंचायत में सरकारी भर्तियों में गड़बडिय़ों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। इस दौरान आरोप लगाया गया कि ओबीसी वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग के करीब आठ हजार शिक्षक प्रभावित हुए हैं। महापंचायत में जातिगत आरक्षण के आधार पर 52 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई।