भोपाल: मध्य प्रदेश की सरकार (Government of Madhya Pradesh) स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा शक्ति मिशन (Youth Power Mission) लॉच करने जा रही है. युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराना मिशन का मुख्य उद्देश्य है. मिशन का 12 जनवरी को शुभारंभ किया जाएगा. तीन विभागों की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी भी की जा रही है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि युवा रोजगार देने वाले बनें. युवाओं के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा शक्ति मिशन शुरू किया जा रहा है.
तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल एवं रोजगार विभाग और युवा एवं खेल कल्याण विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. तीनों विभाग मिशन को सफल बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. युवा शक्ति मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट और अन्य रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट की बैठक ने भी फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्रों को सरकार निशुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण की सुविधा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है.
इसी प्रकार की कोचिंग क्लासेस सभी वर्ग के निर्धन विद्यार्थियों को देने की भी शुरुआत की जा रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी विभागों से 16वें वित्त आयोग के लिए प्लानिंग बनाने को कहा है. मकसद केंद्र सरकार की ओर से सभी विभागों को वित्तीय सहायता दिलाना है. युवा शक्ति मिशन के तहत शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा जैसे प्रमुख नेतृत्व गुणों का विकास कर युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा. मिशन का मकसद मध्य प्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का इस्तेमाल करना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved