• img-fluid

    लोकसभा चुनाव के बाद नए जेट की सवारी करेगी MP सरकार! इन सुविधाओं से होगी लैस

  • May 19, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार (Goverment) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणामों के बाद शायद नए जेट (Jet) की सवारी करेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने नया मिड साइज जेट खरीदी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. यह नया जेट हाईटेक सुविधाओं (Hi-tech Facilities) से लैस होगा. इसकी रफ्तार भी पहले वाले विमान से तेज होगी. यह महज 35 से 40 मिनट में ही भोपाल से दिल्ली पहुंचा देगा.

    बताया जा रहा है कि इस नए जेट में 2 पायलट और 9 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता होगी, जबकि इसकी लागत करीब 250 से 300 करोड़ के बीच होगी. इस नए जेट में छोटा सा किचन और चेयर फोल्डिंग सिस्टम होगा. इसके अलावा यह 2000 नॉटिकल माइल्स तक बिना रीफ्यूलिंग के सफर कर सकेगा. माना जा रहा है कि इस नए जेट को खरीदने के लिए लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा.


    विमान खरीदी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेक्ट (ईओआई) में प्रीवैयरा, टैक्सट्रान और बॉम्बार्डियर कंपनियां शामिल हुई थीं, इसमें से अब सिर्फ दो कंपनियों ने फाइनल बिड में हिस्सा लिया यह है. यह बिड इसी माह खोली जाएगी, जो भी कंपनी अत्याधुनिक फीचर और कम दाम में जेट विमान उपलब्ध कराएगी, सरकार उसी कंपनी से जेट खरीदेगी.

    नया जेट विमान कई सुरक्षा और यात्रियों सुविधाओं से लैस होगा. वह मध्य प्रदेश की हवाई पट्टियों यानी 5000 फीट के रनवे पर भी उतर सकेगा. एक बार में 3704 किमी की उड़ान भरेगा. बर्फबारी और बारिश से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली होगी. रात में टैकऑफ और लैंड करने की क्षमता होगी. इसके अलावा 2000 नॉटिकल माइल्स तक बिना रीफ्यूलिंग के सफर कर सकेगा.

    Share:

    कांग्रेस का न्याय पत्र जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट : वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ

    Sun May 19 , 2024
    भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ (Senior Congress Leader Kamal Nath) ने कहा कि कांग्रेस का न्याय पत्र (Congress’s Nyay Patra) जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट है (Is fixed deposit for the Public) । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved