भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने एक अहम फैसला लेते हुए उन लोगों के लिए राहत की घोषणा की है, जो आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के कारण शव वाहन (Hearse vehicle) का खर्च वहन नहीं कर पाते. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि अब सरकार शव वाहन के माध्यम से पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा, “हमने तय किया है कि ऐसे भाई-बहन, जो पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के बाद शव को घर ले जाने में असमर्थ हैं, उनके लिए सरकार शव वाहन की व्यवस्था करेगी. इसकी शुरुआत जिला केंद्रों के अस्पतालों से की जाएगी.”
यह फैसला इसलिए अहम है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोग शव वाहन का खर्च वहन न कर पाने के कारण पैदल, हाथ-ठेले या दुपहिया वाहन से शव को ले जाते देखे गए. इस योजना से ऐसी परिस्थितियों में लोगों को सम्मानजनक तरीके से मदद मिलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved