बजट में डेढ़ सौ करोड़ की राशि मंजूर, इंदौर में 46 हजार दूध उत्पादकों को फायदा
इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) इस बार प्रदेश के सहकारी दूध संघों (Co-operative milk unions) के किसानों (Farmers) को 5 रुपए प्रति लीटर (5 per liter) प्रोत्साहन राशि देगी, इसके लिए इस बजटमें करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी किया गया है, जिससे दूध उत्पादक खुश हैं।
पूरे प्रदेश में 6 सहकारी दुग्ध संघ हैं। यहां लाखों किसान अपना दूध बेचते हैं। लंबे समय से किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की जा रही थी, लेकिन इस बार सरकार ने किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इंदौर दुग्ध संघ के संचालक मोतीसिंह पटेल ने बताया कि इससे दूध उत्पादकों को फायदा होगा और वे सहकारी संस्थाओं को ही दूध बेचेंगे। इंदौर दुग्ध संघ के अंतर्गत अभी 46 हजार उत्पादक रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें इसका फायदा मिलेगा। इंदौर का संघ ही केवल एक ऐसा संघ है, जहां संचालक मंडल निर्वाचित होता है और हमारे द्वारा उत्पादकों को बोनस राशि का वितरण भी किया जाता है। किसानों की आमदनी बढ़े इसके लिए 4 अप्रैल 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं उसके बाद 15 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस संबंध में पत्र लिखा गया था, जिसके परिणाम स्वरूप अब जाकर बजट में डेढ़ सौ करोउ़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। अब प्रदेश सरकार की ही तरह केन्द्र सरकार से भी दुग्ध संघों ने सहकारी दुग्ध संघ और सहकारी दुग्ध समितियों पर जो आयकर लगाया जाता है, उसमें भी छूट की मांग की है, ताकि दूध उत्पादकों को फायदा हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved