इसके अलावा अशोकनगर, सागर, रायसेन, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, विदिशा जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अशोक नगर जिले के कलेक्टर अभय कुमार वर्मा को आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भेजा गया. जबकि सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह को उच्च शिक्षा विभाग अपर आयुक्त बनाया गया है. अलीराजपुर जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आयुक्त हस्तशिल्प हथकरघा मध्य प्रदेश तथा आयुक्त रेशम मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
धार जिले के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को हटाकर पंचायत राज मध्यप्रदेश में संचालक बनाया गया है. नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश को हटाकर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सचिव पद पर तैनात वंदना वैद्य को शहडोल जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रायसेन से हटाकर विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया है.
दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश में कुल 14 कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसके बाद रात में आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई. टोटल 27 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved