• img-fluid

    मप्र सरकार ने किए 27 IAS अधिकारियों के तबादले

  • September 04, 2021
    भोपाल। मप्र में शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर(Transfer of 27 IAS officers) किया गया है. जिनमें कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय भदौरिया (Hoshangabad district collector Dhananjay Bhadauria) को मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास विभाग (Madhya Pradesh Government Rural Development Department) में अपर सचिव बनाया (made additional secretary) गया है. इसी तरह बाबू सिंह जामोद संचालक पंचायत राज मध्यप्रदेश भोपाल को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन से जेल विभाग भेजा गया है.

    इसके अलावा अशोकनगर, सागर, रायसेन, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, विदिशा जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अशोक नगर जिले के कलेक्टर अभय कुमार वर्मा को आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भेजा गया. जबकि सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह को उच्च शिक्षा विभाग अपर आयुक्त बनाया गया है. अलीराजपुर जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आयुक्त हस्तशिल्प हथकरघा मध्य प्रदेश तथा आयुक्त रेशम मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
    धार जिले के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को हटाकर पंचायत राज मध्यप्रदेश में संचालक बनाया गया है. नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश को हटाकर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सचिव पद पर तैनात वंदना वैद्य को शहडोल जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रायसेन से हटाकर विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया है.
    दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश में कुल 14 कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसके बाद रात में आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई. टोटल 27 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.

    यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    Share:

    मप्र में IAS अधिकारियों के बाद कई IPS अधिकारियों के भी तबादले

    Sat Sep 4 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 31 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गये हैं तो वहीं 39 आइपीएस (IPS) अफसरों को भी उधर से उधर कर दिया है। जिन अधिकारियो के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved