भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह (PWD Minister Rakesh Singh) के नाम से ठगों ने लोगों को ठगने (fraud) की कोशिश की है. बुधवार को मंत्री राकेश सिंह के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और लोगों से रुपयों की मांग की. मंत्री राकेश सिंह को जैसे ही यह जानकारी मिली कि कोई अनजान शख्स उनकी फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की मांग कर रहा है. इसके बाद मंत्री राकेश सिंह ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी. साइबर पुलिस ने ममले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस में शिकायत के बाद राकेश सिंह ने बकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर लोगों को आगाह किया और लिखा ‘किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर पैसों की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें.’
किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी account बना कर पैसों की माँग की जा रही है।
इसकी शिकायत police को की जा चुकी है। आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें। pic.twitter.com/EeGevozpus— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 31, 2024
बीते दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार सामने आने के बाद मंत्री राकेश सिंह ने कड़ी कार्रवाई की. PWD मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही उपयंत्री को निलंबित कर दिया.
दरअसल, भोपाल के बैरसिया की रमचुरा-कचनारिया सड़क के एक वायरल वीडियो में एक शख्स अपने हाथों से रोड को खोदता दिख रहा था और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़क की जांच का आदेश दिया था. शुक्रवार को विभाग के अफसर जब मौके पर जांच करने पहुंचे तो पाया कि रोड की थिकनेस मानक से काम पाई गई और बी.सी. कार्य की ग्रेडिंग भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved